मुजफ्फरनगर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने के मामले में खालिस्तानी समूह के संदिग्ध सदस्य को पुलिस ने शामली जिले से गिरफ्तार किया है. क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी करम सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इस बीच इस सिलसिले में राजस्थान के बीकानेर जिले से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किये गये जर्मन सिंह को यहां लाया जाएगा और उसे पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा. वह खालिस्तानी समर्थक मॉड्यूल का नेता है, जिसने शामली जिले में दो अक्टूबर को पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर उनकी राइफल लूट ली थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है, जिसे दो अक्टूबर की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे चरमपंथी गुट खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हैं और उन लोगों ने रैली के दौरान बादल पर हमला करने की योजना बनाई थी.

खालिस्तान समर्थक इन बदमाशों ने दो अक्टूबर की रात को शामली के बिडौली चैकपोस्ट पर रात में ड्यूटी कर रहे हैड कास्टेबल संसार सिंह और होमगार्ड संजय वर्मा को गोली मारकर इंसास राइफल समेत दो राइफलें लूटी थीं. वारदात के वक्त आधा दर्जन बदमाश बाइकों पर सवार होकर आये थे जिनमें बदमाशों का मास्टरमाइंड जर्मन और कर्मा समेत एक तीसरा बदमाश भी शामिल था.