प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर राफेल के झूठ से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के खिलाफ गलत प्रचार किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस की ओर से लगाये गए सारे आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से राफेल को लेकर बोले गए झूठ पर देश की जनता से मांफी मांगने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लिए राष्ट्र पहले है, फिर दल औऱ व्यक्ति सबसे बाद में है. लेकिन कांग्रेस के लिए व्यक्ति पहले, दल दूसरे और राष्ट्र सबसे आखिर में हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए वेबसाइट और एप को भी लांच किया. उन्होंने कहा है कि वेबसाइट और एप के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कुम्भ से जुड़ी नवीन सूचनाओं को भी वेबसाइट पर लगातार अपडेट किया जायेगा. इसके साथ ही वेबसाइट के जरिए प्रेरणादायी महापुरुषों की जीवनी से भी लोगों को रुबरु कराया जायेगा. विधानसभा चुनाव नतीजे: 74 सीटों पर किया था योगी ने प्रचार, 51 पर जीती बीजेपी