कानपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख राहुल गांधी ही बताएंगे'. मौर्य रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित बीजेपी कानपुर आईटी विभाग की बुंदेलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आईटी जगत में जुड़ा 80 फीसदी से अधिक युवा बीजेपी के पक्ष में एक नई क्रांति को सृजित कर रहा है जो कि 2019 की महाविजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए केशव ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. विपक्षी दलों के नोटबंदी का मुद्दा उठाने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी इन दिनों नोटबंदी का मुद्दा उछाल कर देश से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस व राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को अपने दादा फिरोज गांधी, दादी इंदिरा गाधी और पिता राजीव गांधी की शायद याद न हो लेकिन नोटबंदी की तारीख याद है. क्योंकि राहुल गांधी की चार पीढ़ियों की कमाई पीएम मोदी के एक फैसले से रद्दी में बदल गई थी.

नोटबंदी से एसपी-बीएसपी भी बेचैन हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी लड़ाई कांग्रेस से रहती है और प्रदेश में कुछ लड़ाई एसपी-बीएसपी से बची है. एसपी और बीएसपी ने प्रदेश को 20 साल, जबकि कांग्रेस ने देश को 100 साल पीछे कर दिया. इसलिए देश से इन्हें माफी मांगनी चाहिए.

राम मंदिर का मुद्दा छेड़ते हुए केशव ने जय श्रीराम के नारे लगाए और राम मंदिर का एक नया स्लोगन देते हुए कहा कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख राहुल गांधी ही बताएंगे.

इससे पहले केशव ने आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को साइबर योद्धा नाम दिया और कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया सबसे बड़ा मंच होगा. हम सभी को आज सोशल मीडिया की दरकार है. आज अगर हम लोग सोशल मीडिया से मुंह मोड़ लेंगे तो हम पीछे रह जाएंगे. इसलिए हर राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और सामाजिक गतिविधियों में जुड़ा हर शख्स सोशल मीडिया को अपना माध्यम बनाकर आगे बढ़ रहा है.

योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- राम मंदिर की राह में कांग्रेस सबसे बड़ा रोड़ा

उन्होंने कहा कि आईटी जगत में जुड़ा 80 फीसदी से अधिक युवा बीजेपी के पक्ष में एक नई क्रांति को सृजित कर रहा है जोकि 2019 की महाविजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके बाद उन्होंने झांसी मंडल में लोक-निर्माण-विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

यह भी देखें