मुंबई: सोनी टीवी के फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन-11 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. बिहार के सनोज राज नाम के व्यक्ति इस सीजन के पहले करोड़पति कंटेस्टटेंट बन गए हैं. बता दें कि सनोज शो में अभी तक 15 प्रश्नों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीत चुके हैं. अब उनसे 16 वां प्रश्न 7 करोड़ रुपए का पूछा जाएगा. वह शो के इस सबसे अधिक पैसे वाले प्रश्न का सही जवाब दे पाते हैं या नहीं इस बात का पता लोगों को गुरुवार या शुक्रवार को लाइव शो में चलेगा.

एक करोड़ की राशि जीतने के बाद सोनी टीवी ने सनोज का एक फीचर वीडियो जारी किया है. इसमें सनोज बताते हैं कि वह यूपीएससी की तैयारी करते हैं और आईएएस बन समाज की सेवा करना चाहते हैं. बेहद की साधारण बैकग्राउंड से आने वाले सनोज को यकीन नहीं हो रहा है कि वह एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं.

इससे पहले इस सीजन में हिमांशु धुरिया नाम के एक व्यक्ति एक करोड़ रुपए के प्रश्न तक पहुंचे थे. हालांकि, वह उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे जिसके कारण उन्हें सिर्फ 50 लाख रुपए ही मिले. यहां दिलचस्प ये है कि जिस एक करोड़ रुपए के सवाल पर यूपी के रहने वाले हिमांशु धुरिया फंसे थे उसका सही जवाब उन्हें पता था. लेकिन दुविधा में होने के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया.

आपको बता दें कि करोड़ रुपये के इनाम की राशि को लेकर बिहार और केबीसी का रिश्ता काफी पुराना है. केबीसी के पांचवें सीजन में बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सुशील कुमार ने पांच करोड़ की इनाम राशि जीती थी.

यह भी पढ़ें-

बिहार: सुशील मोदी ने CM पद पर जारी चर्चा पर लगाया विराम, बोले- नीतीश कुमार बिहार NDA के कैप्टन

ओणम 2019: राजा महाबली के स्वागत में मनाया जाता है यह त्योहार, जानिए- क्या है इसकी मान्यताएं

सबसे महंगे चालान का नेशनल रिकॉर्ड, ओवरलोडिंग के कारण दिल्ली में ट्रक का कटा 1.41 लाख का चालान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI