बरेली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि वो खेलकूद को बढ़ावा दे रहे हैं. सीएम योगी कहते है वो खिलाड़ियो को कोई परेशानी नही होने देंगे. लेकिन यूपी के बरेली में 15 साल का कराटे का इंटरनेशनल प्लेयर पैसों के अभाव में मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में नही जा पायेगा. बरेली में कराटे के इंटरनेशनल प्लेयर को सरकार से मदद की गुहार है. प्लेयर अमन पाल का मलेशिया में होने वाली कराटे की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सलेक्शन हो गया है. लेकिन उनके पास मलेशिया जाने का किराया नहीं है. ऐसा लग रहा है कि पैसों के अभाव में अमन का सपना अधूरा रह जायेगा.

बरेली के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल के घर के पास कालीबाड़ी में रहने वाले यमुना प्रसाद का 15 साल का बेटा अमन पाल राठौर पिछले साल श्रीलंका से कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. उस वक्त भी अमन के परिवार के सामने पैसों की दिक्कत थी. लेकिन अमन के मां-बाप ने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए अपने गांव का पुस्तैनी मकान बेचकर बेटे को श्रीलंका भेजा था.

अमन अब तक दर्जनों नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुका है. उसको कई सारे गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला है. इतना ही नहीं उसके पास कई सारे सर्टिफिकेट भी हैं. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद अमन परेशान है. उसका परिवार टेंशन में है कि वो इस बार 29 जून को मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जा भी पायेगा या नहीं.

अमन का परिवार किराये के मकान में रहता है और उसके पिता मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अमन ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा पास की है और वो इस समय 11 वीं में है. अमन की मां का कहना है कि वो भी इंटरनेशनल प्लेयर रह चुकी हैं लेकिन गरीबी की वजह से वो आगे नहीं बढ़ सकीं. अब वही समस्या उसके बेटे के सामने भी आ रही है. लेकिन वो चाहती हैं कि उनका बेटा इस देश का नाम रोशन करे. इसके लिए सरकार उनकी मदद करे.