बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर निशाना साधा. एक जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार जहां केंद्र सरकार पर जमकर बरसे वहीं गिरिराज सिंह का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक नेता हैं जो हर वक्त पाकिस्तान की बात करते रहते हैं, जैसे पाकिस्तान में उनके मौसा रहते हैं.
इस दौरान कन्हैया कुमार ने दिल्ली पुलिस की तरफ से चार्जशीट दाखिल करने को लेकर भी अपनी बात रखी. कन्हैया ने कहा कि सरकार के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह अब मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान की बात कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में चुनाव नजदीक आने के साथ चार्जशीट दाखिल की गई है, जबकि पुलिस के पास कोई पुख्ता प्रमाण भी नहीं हैं.
गौरतलब है कि जेएनयू में कथित देशद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब तीन साल बाद चार्जशीट दाखिल की. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर ट्रायल शुरू करने का अनुरोध किया. इसके अलावा 36 ऐसे लोगों के नाम चार्जशीट में डाले गए हैं जिनके खिलाफ ट्रायल चलाने लायक पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
यह भी पढ़ें