नई दिल्ली: झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के दो बागी विधायकों बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही ये दोनों विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इन दोनों विधायकों की सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद थे.

पिछले दिनों जेवीएम ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बंधु तिर्की को निष्कासित कर दिया. इसके बाद प्रदीप यादव खुलकर उनके समर्थन में आ गए. खबरों के मुताबिक ये दोनों विधायक जेवीएम का बीजेपी में विलय करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे.

अमेठी पहुंची सोनियां गांधी और प्रियंका गांधी, सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार से मुलाकात की

हालिया झारखंड विधानसभा के चुनाव में जेवीएम को तीन सीटें मिलीं थीं. वहीं कांग्रेस ने झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसने 30 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं आरजेडी के खाते में एक सीट गई.

यह भी देखें