अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना की कई तस्वीरें लगाई गई थीं. अब इस पर विवाद हो रहा है.
एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने कहा है कि गांधी जयंती पर जो तस्वीरें लगाई गईं उसको लेकर हमने लाइब्रेरियन को नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है.
हालांकि ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें प्रोवाइस चांसलर एमएच बेग इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रशासन को प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने इस मामले पर कहा है कि ये लोग गांधी जयंती मना रहे हैं या फिर जिन्ना जयंती. एएमयू किसी की बापौती नहीं है और अगर जिन्ना जयंती मनानी है तो इन लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
गौरतलब है कि थोड़े वक्त पहले ही जिन्ना की तस्वीर के मामले में एएमयू में काफी विवाद हुआ था. अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के पत्र से इस विवाद की शुरुआत हुई थी और फिर से विवाद बढ़ता चला गया था. बड़ी मुश्किल से हालात प्रशासन के काबू में आ पाए थे.