Lok Sabha Election 2019: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू राम' कह कर निशाना साधते रहे हैं. इसको लेकर आज जेडीयू के विधायक ददन पहलवान ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी कि अगर वे नीतीश को चाचा बोलकर 'पलटू राम' कहते हैं तो अपने पिता को घोटालेबाज कहें. ददन पहलवान ने कहा कि बक्सर और डुमरांव की सभा में तेजस्वी ने उन्हें वोटकटवा बताया जबकि वे तो चुनाव भी नहीं लड़ रहे है. ददन पहलवान ने कहा कि तेजस्वी अपने पिता से उनके बारे में पूछे कि वे वोटकटवा हैं या क्या हैं.
कभी लालू यादव के 'हनुमान' कहे जाने वाले ददन पहलवान ने कहा कि अगर उन्होंने लालू खानदान की पोल खोल दी तो तेजस्वी यादव मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव, यादवों के नेता थे और रहेंगे लेकिन उनके राज में यादव बिरादरी के सैकड़ों लोगों की हत्या हुई. लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू ने यादवों के वोट का उपयोग सिर्फ अपने लिए किया. जब कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात आती है तो लालू अपने बेटे-बेटी को तरजीह देते हैं. ददन पहलवान ने ये भी कहा कि लालू यादव ने उन्हें तीन बार लोकसभा जाने से रोका.
ददन पहलवान ने साफ तौर पर कहा कि लालू यादव अपनी करनी की वजह से जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा की सरकार ने लालू को जेल में भेजा था ऐसे में इसमें नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी कहां से आ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यादव मतदाताओं से झूठ बोलकर तेजस्वी उन्हें बरगला रहे हैं.