पटना: जेडीयू के नेता अजय आलोक ने को मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर पार्टी के रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह अपने रुख पर एक बार फिर से विचार करे. जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता ने कहा, "मैं नीतिश कुमार जी से आग्रह करना चाहता हूं कि देश हित को ध्यान में रखते हुए अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पार्टी के रुख पर पुन: विचार करें और इस निर्णय का स्वागत करें."
सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय का जेडीयू की तरफ से विरोध किए जाने के बाद आलोक कुमार ने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह बिहार, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला करे. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. जेडीयू के नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि इसे हटाए जाने का पार्टी विरोध करती है. नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 को खत्म करने के कदम पर भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं है.
जेडीयू ने एनडीए में बने रहने के संकेत दिए
जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि वे सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये एनडीए का फैसला है. यह जनसंघ और बीजेपी का एजेंडा है. हमसे इसको लेकर कोई बातचीत नहीं की गई. उन्होंने आगे कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और जार्ज फर्नांडीस की नीतियों पर चलने वाले लोग हैं. उन्होंने 370 को बनाए रखने के लिए लड़ाइयां लड़ी थीं. इसलिए इस फैसले के समर्थन का सवाल ही नहीं है. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वे एनडीए में बने रहेंगे, इसपर उन्होंने कहा कि बताशों पर मंदिर तोड़े नहीं जाते. यानी इशारा साफ था कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी.