फतेहपुर: काले धन वाले गरीबों के जनधन खातों का इस्तेमाल भी ब्लैक को व्हाइट करने के लिए कर रहे हैं. इस बीच यूपी के फतेहपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक युवक के जनधन खाते में 99 लाख रुपये जमा हो गया. युवक अब परेशान है
शैलेष नाम के इस युवक ने कुछ दिन पहले ही फतेहपुर के अशोथर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में जनधन खाता खुलवाया था. एक हफ्ते पहले ही शैलेष को पता चला कि उनके खाते में 99 लाख 30 हजार रुपये जमा हुए हैं.
शैलेष ने बैंक वालों से भी शिकायत की लेकिन बैंक भी अब तक शैलेष को ये नहीं बता सका है कि पैसे कहां से आए. परेशान शैलेष ने अब फतेहपुर के डीएम से लेकर पीएम मोदी तक से शिकायत की है. शैलेष का कहना है कि बैंक वाले उसे सही जवाब नहीं दे रहे.
सरकार भी कह चुकी है कि जनधन खातों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. अब शैलेष के अकाउंट में 99 लाख कहां से आए. ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
जन धन के खातों से पैसे निकलना शुरू
खबर है कि जन धन के खाते में जमा पैसों को लेकर पीएम कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. उससे पहले ही खातों से पैसे निकलने शुरू हो गए हैं.- 7 दिनों में जनधन खातों से निकले ढाई हजार करोड़.
- 21 दिसम्बर को जन खातों की संख्या 26 करोड़ से भी ज्यादा थी.
- 14 दिसम्बर को खाते में 74 हजार 123 करोड़ रुपये थे.
- जो 21 दिसम्बर को घटकर साढ़े 71 हजार करोड़ रुपये रह गए हैं.