जम्मू: आम जनता को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे जम्मू नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते दिखे. जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सैनिटाइजिंग टनल का उद्घाटन करने पहुंचे करीब आधा दर्जन वीआईपी इस आयोजन में ऐसे जुट गए कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय ही भूल गए हों.

जम्मू का राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार को दोपहर सैनिटाइजिंग टनल के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया था. इस सैनिटाइजिंग टनल के उद्घाटन के लिए यहां स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर, राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल समेत दर्जन भर डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. वहीं, इस सैनिटाइजिंग टनल को यहां लगाने वाले जम्मू नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और कमिश्नर समेत निगम के दर्जन भर अधिकारी भी यहां मौजूद थे.

जैसे ही इस टनल के उद्घाटन के लिए मशीने चलाई गयी यहां पहुंचे सारे अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आये. यहां मौजूद कुछ वीआईपी जहां तहां फोटो खिचवाते नज़र आ रहे थे तो वहीं कुछ वीआईपी इंटरव्यू देने में मस्त थे.

गौरतलब है कि जम्मू स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल में पहुंच रहे सभी मरीज़ों को कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दे रहा है, जबकि नगर निगम लोगों को हर सार्वजिनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.

रिपोर्टर डायरी:  ये ऐसे दिन हैं जिनकी कल्पना कुछ दिनों पहले तक लोग काल्पनिक निबंध लिखने तक में नहीं कर सकते थे जम्मू-कश्मीर: गुज्जर और बकरवाल संगठनों ने की सीजनल माइग्रेशन ना करने की अपील, सरकार के निर्देशों को मानने की दी सलाह