जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए घोषित लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए जम्मू पुलिस ने एक नयी पहल की है. जम्मू पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को पकड़ कर उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप इनस्टॉल करवा रही है. जम्मू पुलिस न केवल शहर में बल्कि जम्मू श्रीनगर हाईवे पर भी ऐसे ऐसे लोगों पर नज़र रख रही है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सज़ा के तौर पर उन्हें उनके मोबाइल फ़ोन में आरोग्य ऐप इंस्टाल करवा रही है. इसके साथ ही पुलिस के जवान लोगों को आरोग्य ऐप का इस्तेमाल करना भी सिखा रहे हैं. पुलिस ने पकड़े गए लोगों से इस ऐप का इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित रखने और साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को इस एप्प के ज़रिये सुरक्षित रखने को कहा है. इससे पहले जम्मू पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर डंडे बरसा चुकी है, उनकी आरती उतार चुकी है और कईयों के माथे पर स्टाम्प भी लगा चुकी है. लेकिन पुलिस की इस नई कवायद की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. Coronavirus: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, उज्जैन में हुईं सबसे ज्यादा मौतें भोपाल: खेल-खेल में पिता की गोद से 12 फीट नीचे गिरा 4 माह का मासूम, दर्दनाक मौत