जम्मू: उत्तर भारत की सबसे बड़ी थोक मंडी में से एक जम्मू की वेयर हाउस मंडी में कोबरा सांप निकलने से दहशत फैल गई. वहीं, जम्मू पुलिस और वाइल्डलाइफ विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप को ज़िंदा पकड़ लिया गया.
जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी थोक मंडी की एक दुकान में गुरुवार दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया जब इस दुकान में कई फीट लंबा कोबरा सांप निकल गया. आनन-फानन में मंडी की होलसेल दुकान और आसपास की दुकानों को खाली कर पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही वन विभाग के वाइल्डलाइफ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके 15 मिनिट बाद सांप को पकड़ने की टीम मौके पर पहुंच गई.
इस टीम ने सबसे पहले उस होलसेल दुकान का सामान सावधानी से हटाया, जिस दुकान में इस सांप को देखा गया था. इस टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक जो सांप इस दुकान में निकला था, वो बेहद ज़हरीला था. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह सांप कोबरा प्रजाति के उन सांपो में से था, जिसका जहर इंसानों के लिए काफी घातक होता है.
अधिकारियों ने बताया कि उनकी कोशिश उस समय रंग लाई जब उन्होंने समय रहते सांप को ज़िंदा पकड़ लिया. उनके मुताबिक इस सांप को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, "सांप को बिना किसी नुकसान के पकड़ना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे बड़ी सावधानी से निभाया गया. सांप को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसके लिए हर तरह के एतिहयात बरते गए."
यह भी पढ़ेंः
'हम कार्रवाई करने की सिर्फ कोशिश नहीं, कार्रवाई करके दिखाएंगे'- हथिनी की हत्या पर बोले Babul Supriyo