जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सीमावर्ती ज़िले पुंछ में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त किया है. आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षाबलों भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
पुंछ पुलिस के मुताबिक जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ज़िले के सुरनकोट इलाके के शींधरा टॉप में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त किया. इस आतंकी ठिकाने की सर्च के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
बरामद हथियारों में 1 ऐके 47 राइफल, 3 मैगज़ीन, 43 एके राउंड, 1 चीन में बनी पिस्तौल, 1 पिस्तौल की मैगज़ीन और एक पाउच शामिल है. पुलिस ने इस आतंकी ठिकाने से इस गोला बारूद को बरामद करने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जम्मू: लॉकडाउन के चलते किसानों की दिक्कतें बढ़ीं, फसल है तैयार पर काटने के लिए नहीं मिल रही हैं मशीनें जम्मू : नाकों पर तैनात पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों में बांटे गए मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने