जम्मू: जम्मू के उधमपुर ज़िले में शिकार खेलने गए तीन भाइयों में से एक भाई की गोली दूसरे भाई को लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने इस घटना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.घटना जम्मू के उधमपुर ज़िले के मजालता थाना क्षेत्र की अंतर्गत पड़ने वाले गांव बिलासपुर की है, जहां के जंगलो में रविवार को तीन भाई- अशोक कुमार, चरण दास और विजय कुमार शिकार खेलने गए. जानकारी के मुताबिक जब यह तीनो भाई जंगल में शिकार खेल रहे थे तो इसी बीच झाड़ियों में छिपे विजय कुमार ने थोड़ी से हलचल देख कर गोली चला दी, जो शिकार को लगने के बजाए अशोक कुमार को जा लगी, जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार की मौत गोली गर्दन के पास लगने से हुई. इसके बाद दोनों भाई अशोक कुमार का शव घर ले आये, और उसके अंतिम संस्कार से पहले पुलिस उनके घर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पहले पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव को उसके परिवार वालो को सौंप दिया गया. इस घटना में पुलिस ने फिलहाल गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के दोनों भाइयों के बयान के आधार पर प्राथमिक दृष्टि में यह मामला दुर्घटनावश चली गोली के कारण हुई मौत का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है और पुलिस का दावा है कि अगर इस घटना के पीछे कोई और एंगल सामने आता है तो उसके तहत कार्यवाही की जाएगी. महाराष्ट्र: पालघर मॉब लिंचिंग मामले से जुड़ा एक दूसरा वीडियो आया सामने बिहार: कोटा से बेटी को लाने के लिए BJP विधायक अनिल सिंह ने किया था विधान सभा की गाड़ी का इस्तेमाल, प्रशासन ने ड्राइवर को भेजा नोटिस