नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14 ए के पास शाहदरा नाले पर नवनिर्मित पुल का बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा तथा नोएडा विधानसभा सीट से विधायक पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया. इस पुल को बनाने में करीब साढे छह करोड रुपए की लागत आई है.


73 मीटर लंबे नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि शाहदरा नाले पर बने पुराने पुल पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने से यहां जाम की समस्या होती थी और वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती थी. नए पुल के बनने से लोगों को खासी राहत मिलेगी.


उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता विकास है. सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है.


इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इस पुल के बनने से दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को खासी सहूलियत मिलेगी. वाहन चालकों को जहां इस नए पुल की वजह से जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं दुर्घटना की आशंका भी कम होंगी.


उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर जगह-जगह विकास कार्य किया जाए.