मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना संकट काल में अगर कोई डाकिया डाक के अलावा सैनिटाइजर लेकर आपके घर पहुंच जाए, तो चौंकिएगा मत. दरअसल, कोरोना महामारी से लड़ने में सबसे कारगर हथियार सैनिटाइजर अब गांव-मोहल्लों के डाकघरों में भी बिकेगा. अब सेनेटाइजरों को डाकघरों की गांवों की शाखाओं में भी भेजा जाएगा और गांवों में भी इसकी बिक्री शुरू की जा रही है.
पोस्ट ऑफिस में बेचे जा रहे सैनिटाइजर
यूपी के मेरठ जिले के बड़े पोस्ट मास्टर जेएल शर्मा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा एक मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा से एग्रीमेंट हुआ है. जिस के तहत हर पोस्ट ऑफिस में सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं. इन सेनिटाइजरों की खास बात ये है इन की क्वालिटी अच्छी है और ये दूसरे सेनिटाइजरों से सस्ते भी हैं.
जल्द होम डिलीवरी भी उपलब्ध कराएगा डाक विभाग
डाकघरों में  सप्लाई आने पर बिक्री शुरू कर दी गई है. इसके अलावा इन सेनिटाइजरों को छोटे डाकघरों और गांवों के डाकघरों में भी बिक्री के लिए भेजा जा रहा है. सीनियर पोस्ट मास्टर का ये भी कहना है कि अगर जरूरत पड़ी, तो डाक विभाग इन की होम डिलीवरी भी उपलब्ध कराएगा. अभी फिलहाल डाक घर के काउंटर से ही बिक्री की जा रही है. ये सेनिटाइजर तीन साइजों में उपलब्ध हैं- 50 ml, 100ml, और 250ml. हालांकि इस कि कीमत समय-समय पर ऊपर नीचे होती रहेगी.

यह भी पढ़ें:

UP: मेरठ में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कराई जा रही अनोखी 'कोवी कोटिंग', 3 महीने तक संक्रमण का खतरा नहीं होने का दावा

UP: मेरठ में ठेले पर सब्जी-फल की तरह बिक रहा है सेनेटाइजर, जानें- कार और बाइक को सेनेटाइज कराने के दाम