मथुरा: पानी लेने जा रही दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी और भद्दी-भद्दी गालियां देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पानी भरने गई दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़
मामला मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र का है. यहां पानी भरने गई दो सगी बहनों के साथ दबंग युवक पंकज ने छेड़खानी की और उनके साथ अभद्रता की. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. मामले में नाबालिग किशोरी के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपी पंकज गिरफ्तार
आरोप है कि गांव का ही रहने वाला पंकज काफी महीनों से नालाबिग किशोरियों को परेशान कर रहा था, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं थी. किशोरियों ने भी इसके बारे में अपने घर पर कुछ नहीं बताया था. बुधवार को जब छेड़छाड़ और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ, तो सबके होश उड़ गए.
नाबालिग किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ और अभद्रता के बाद मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद ने बताया कि नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. जिसका अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: