पटना: बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. एनडीए से अलग होने वाले आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में चार सीटें मिल सकती हैं. पार्टी के एक सीनियर नेता ने दावा किया कि ये बीजेपी नीत एनडीए में मिलने वाली सीटों की दोगुनी है.
आरएलएसपी के नेता ने नाम उजागर न होने की शर्त पर बताया कि ये फैसला तब हुआ जब हाल ही में कुशवाहा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से रांची में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों का औपचारिक एलान 14 जनवरी के बाद हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि जरूर की कि कुशवाहा को काराकाट की सीट दे दी गई है, जहां से वे अभी संसद के सदस्य हैं.
इसके अलावा आरएलएसपी नेता ने ये भी कहा कि गोपालगंज से देसाई चौधरी और मोतिहारी से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद लोकसभा का चुनाव लडऱ सकते हैं. बता दें कि दिसंबर में मोतिहारी में हुए पार्टी के खुले अधिवेशन में उपेंद्र कुशवाहा ने माधव आनंद को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. पार्टी के नेता ने ये भी बताया कि सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद राम कुमार शर्मा किसी और सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
सीनियर नेता ने ये भी कहा कि शुरू में पार्टी ने जहानाबाद सीट से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की लेकिन बाद में इस विचार को छोड़ दिया. जहानाबाद सीट से अरुण कुमार सांसद हैं. साल 2014 में जब अरुण कुमार सांसद बने थे तो वे आरएलएसपी में ही थे लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया. बिहार के अलावा आरएलएसपी ने झारखंड में भी सीट की मांग की है. कुशवाहा के करीबी और आरएलएपी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि के लिए ये सीट मांगी गई है.
यह भी देखें