लखनऊ, गाजियाबाद: 15 अगस्त को लेकर आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) की रिपोर्ट के बाद यूपी भर में हाई अलर्ट कर दिया गया है. आईबी ने जो रिपोर्ट दी है उसके बाद से यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में मुस्तैदी बढ़ा दी है और चेकिंग शुरु कर दी है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास तौर से चेकिंग की जा रही है. दिल्ली बॉर्डर पर भी खास तौर से चेकिंग बढ़ाई गई है.
लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग होटलों और अन्य जगहों पर लोगों का सत्यापन कर रहा है. रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर खासी नजर रखी जा रही है. जिलों के मुख्य बाजारों में भी सादी वर्दी में पुलिसवालों को तैनात किया गया है.
मेरठ में एनकाउंटर: दो अपराधियों के पैर में लगी गोली, तीन हुए फरार
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त पर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ हैं जिसको लेकर जिले में सतर्कता ओर चेकिंग बढ़ाई गई है.
वहीं नोएडा में भी आईजी रेंज आलोक कुमार और एसएसपी गौतमबुद्धनगर ने मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया. इस दौरान मेट्रो यात्रियों की भी तलाशी ली गई. बताया गया कि पूरे ग्रेटर नोएडा और नोएडा में जितने भी मेट्रो स्टेशन हैं वहां ये अभियान चलाया जाएगा.