पटना: बिहार में बारिश आफत बनकर आई है. पटना समेत कई हिस्सों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. राजधानी के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई.

खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दूसरी ओर पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से सड़क यातायात बाधित हो गया. पेड़ को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया गया.

वहीं भागलपुर में अलग अलग जगहों पर दीवार गिरने से 6 लोगों की हो गई. भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.

PHOTOS: बारिश से बेहाल हुआ बिहार, पटना में सड़क तो सड़क मंत्रियों के घरों और अस्पतालों में भी घुसा पानी

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी. प्रणव ने बताया कि मरने वालों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं . उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए और जख्मी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.

पटना में हर तरफ पानी ही पानी है. निचले इलाके डूब चुके हैं. पटना के बहादुरपुर पुल के पास एनडीआरएफ़ टीम रेस्क्यू चला रही है. लोग अपना सामान ठेले पर लादकर सुरक्षित वापस लौट रहे हैं. राजेंद्र नगर और एस के पुरी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.  मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक शहर में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है.

बेबसी: पानी के बीच फंसा रिक्शा चालक का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल