लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में इस सप्ताह के अंत तक मानसून रफ्तार पकड़ लेगा. मौसम विभाग की तरफ से लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, इटावा, औरेया, कन्नौज, जालौन, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आसपास के इलाके में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होने और चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से तेज बारिश होने की उम्मीद है.