लखनऊ: क़ैदियों की पिटाई के मामले में हमीरपुर के जेल सुपरिटेंडेंट हरबक्श सिंह को निलंबित कर दिया गया है. ABP न्यूज़ पर ख़बर दिखाए जाने के बाद ये कार्रवाई हुई है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए.
जेल विभाग के मुखिया एडीजी चंद्र प्रकाश को ये ज़िम्मेदारी दी गई. जांच में जेल सुपरिटेंडेंट पर लगे आरोप सही पाये गए. रिपोर्ट के आधार पर हरबख़्श सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.
विहिप नेता का बयान- सोने की टोटियां लगाई थीं अखिलेश ने, दीवीरों में थीं सोने की सिल्लियां
11 जून को एक यूपी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक ऑफ़िस में दो लोग बारी-बारी से पांच लोगों को पीटते दिख रहे हैं. चमड़े के पट्टे से एक आदमी पिटाई करता है और दूसरा व्यक्ति उसे पकड़े रहता है.
पता चला वीडियो हमीरपुर के जेलर सुपरिटेंडेंट के ऑफ़िस का है जहाँ जेल के दो कर्मचारियों ने 5 क़ैदियों की पिटाई की. ग़ौर से देखने पर पता चला कि वीडियो जाड़े का हो सकता है. कुछ क़ैदियों ने स्वेटर पहन रखा था.
जब अचानक लखनऊ के इन 6 खास लोगों के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
जांच में ये पता चला कि जनवरी महीने में जेल के अंदर पार्टी हुई थी. बाहर से कुछ डांसर बुलाई गई थीं. जेल सुपरिटेंडेट भी ख़ुद वहां मौजूद थे. शराब के जाम छलके, ख़ूब नाच गाना हुआ. किसी ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया जिसका पता इसी महीने चला.
जेल सुपरिटेडेंट को पहले शक डॉक्टरों पर हुआ. डाक्टरों ने विरोध किया तो वे और उनके स्टाफ़ क़ैदियों पर पिल पड़े. जिस पर शक हुआ उसकी ख़ूब धुनाई हुई.
पहले क़ैदियों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ फिर जनवरी महीने में हुई डाँस पार्टी का भी. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. जेल के एडीजी चंद्र प्रकाश की रिपोर्ट पर हरबक्श सिंह पर गाज गिर गई.