चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के शिवरामपुर कस्बे में गुरुवार की रात जालौन जिले से आई बारात में दूल्हे के भांजे ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने शुक्रवार को बताया, "जालौन जिले के सिरसा कलार से शिवरामपुर कस्बे में गुरुवार की शाम बारात आई थी. द्वारपूजा के समय दूल्हे के भांजे विजय ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी, जो सामने खड़े दूल्हे के चाचा अशोक (43) के सीने में लगी. बारात में शामिल लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया."
उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले विजय को लोगों ने तमंचा सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस के आला अफसरों ने हर्ष फायरिंग पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन यह घटना थाने से चंद कदम दूरी पर घटी है. वहां मौजूद मृतक के चाचा रामकुमार ने बताया कि थाने के दो सिपाही भी दावत में शरीक थे.