नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आठवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर अपने टीचर का अपहरण करा लिया और मारपीट करने के बाद 13 हजार रुपये भी लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि स्कूल में पढने वाला छात्र मोबाइल लेकर स्कूल में पहुंचा था. टीचर ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया और पिता को बुला कर लाने को कहा. इस पर छात्र धन्नू नाम के एक शख्स को लेकर स्कूल पहुंच गया.

धन्नू ने छात्र को अपने परिवार का बताया और टीचर से मोबाइल मांगा. टीचर को शक हो गया और उसने मोबाइल लौटाने से इंकार कर दिया. उसने जोर देकर कहा कि वो छात्र के पिता को ही मोबाइल देगा. इस पर धन्नू धमकी देकर वहां से चला गया.

स्कूल की छुट्टी के बाद टीचर जब घर लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. ये लोग टीचर को जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए और जमकर पीटा. यही नहीं इन लोगों ने 13 हजार रुपये भी उनके पास से छीन लिए.

पीड़ित ने जैसे तैसे पुलिस को कॉल किया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी धन्नू को गिरफ्तार कर लिया है और तीन हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किया गया टैम्पो बरामद कर लिया है. पुलिस ने धन्नू को जेल भेज दिया है और बाकी की तलाश कर रही है.