नई दिल्ली: यूपी चुनाव के पिछले डेढ़ महीने में हर चरण में जनता की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज के चार संवाददाताओं ने एक एक जिले की यात्रा की है. अखिलेश आनंद, ज्योति तनेजा भसीन, अमन चोपड़ा औऱ श्रेया बहुगुणा ने करीब 13 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए यूपी के तमाम शहरों में घूम घूम कर लोगों से बातचीत की.
उन्होंने लोगों से यूपी का सियासी मूड समझने की कोशिश की. रथ यात्रा के दौरान लोगों ने बताया कि उनके सामने क्या मुद्दे हैं और उनकी राजनीतिक पार्टियों से क्या उम्मीदें हैं.
एबीपी न्यूज संवाददाता अखिलेश आनंद ने 17 जनवरी को यूपी के नोएडा से रथयात्रा शुरु की. इस दौरान उन्होंने यूपी के 29 जिलों की यात्रा की और जनता की नब्ज टटोली.
शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शहाजहांपुर, कन्नौज, लखनऊ, गाजीपुर होते हुए उन्होंने पूर्वी यूपी के मिर्जापुर में अपनी यात्रा खत्म की. इस दौरान अखिलेश ने करीब 8 हजार किलोमीटर की रथयात्रा की.
इस दौरान उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के समर्थक मिले. उन्होंने यहां पर लोगों से उनकी पंसदीदा पार्टी के बारे में पूछे और लोगों से चुनावी मुद्दे पूछे. अगर बात राजनीतिक पार्टियों की करें तो बीजेपी के चुनाव प्रचार का जिम्मा इसबार सीधे पीएम मोदी ने संभाल रखा था.
यूपी में मौजूदा सियासी माहौल में ये जानना आसान नहीं था कि जनता किस तरफ है. खास तौर पर जब बात पार्टियों को चुनने की हो तो हर किसी की अलग-अलग राय दिखी. यूपी की सत्तारूढ़ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बारे में अखिलेश ने जमीन पर क्या देखा ये जानते हैं. यूपी में मायावती पिछले पांच साल से सरकार से बाहर हैं उनकी बहुजन समाज पार्टी के बारे में अखिलेश ने जमीन पर क्या देखा ये दिलचस्प है.
अखिलेश आनंद जुबानी जानें, क्या कहता है यूपी का माहौल?