गोरखपुर: आमतौर पर सख्त और तेजतर्रार होना ही पुलिस कप्तान की पहचान होती है. महकमा हो या फिर आमलोग और चाहे राहगीर...लेकिन इन सबके बीच सीएम सिटी में तैनात पुलिस कप्तान ने बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को सड़क पर उतरकर हाथ जोड़ कर गांधीगीरी करते नजर आ रहे हैं. उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि अनोखे अंदाज से की गई पुलिस कप्तान की अपील को वे मान भी रहे हैं.

आमतौर पर तेजतर्रार पुलिस कप्तान के रौबदाब से डरते हैं. ऐसे पुलिस कप्तान के डर से अपराधियों की तो जैसे बैंड ही बज जाती है. एनकाउंटर और तेजतर्रार छवि ही बहुत से पुलिस कप्तान को पसंद भी आती है. लेकिन हम अब आपको गोरखपुर के पुलिस कप्तान डा. सुनील कुमार गुप्ता से मिलवाते हैं. जी हां दस साल तक जम्मू काश्मीर काडर में तैनात रहने के बाद भी इनकी सादगी कम नहीं हुई है. अपराधियों के लिए सख्त और आम पब्लिक के दिल में कैसे जगह बनानी है, इसमें इनकी साइकोलॉजी काफी अच्छी है.

एनकाउंटर में रिकार्ड अपराधियों की गिरफ्तारी से जहां उन्होंने उनकी नाक में दम कर रखा है. तो वहीं जब वे हाथ जोड़कर बगैर हेलमेट पहने लोगों से हेलमेट पहनकर सड़क पर बाइक चलाने की अपील कर रहे हैं. उनके इस काम ने लोगों के दिल में उन्होंने सादगी भरे पुलिस कप्तान की छवि बनाई है. ये ऐसे इकलौते पुलिस कप्तान हैं जो सड़क पर हाथ जोड़कर लोगों को हर रोज यातायात का पाठ पढ़ाते हैं.

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील कुमार गुप्ता अपनी टीम के अधिकारियों पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गणेश चौराहे से टाउनहाल, विजय चौक होते हुए गणेश चौराहे तक पैदल गश्त कर रहे हैं.

इस दौरान वे भीम के साथ राहगीरों चाहे वे महिला हों चाहे पुरुष सबसे हेलमेट पहनकर यातायात के नियमों का पालन करके सड़क पर चलने की अपील कर रहे हैं. ऐसा नजारा हर रोज सीएम सिटी में देखने को मिल रहा है. इस दौरान वे हेलमेट पहनकर चलने वालों को पीठ थपथपा कर शाबाशी दे रहे हैं और उन्हें धन्यवाद भी कह रहे हैं.

वहीं वे चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने का आग्रह करते दिख रहे हैं. इस दौरान वे राहगीरों को समझा रहे हैं कि आगे से अगर बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाते हुए पाया गए तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

पुलिस कप्तान के अनोखे अंदाज में जहां लोगों का दिल जीत लिया है. तो वहीं वे यातायात के नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट पहनने के फायदे लोगों को समझाने में काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं.

यूपी: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बारिश की संभावना

यूपी: तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में मेरठ में हंगामा, लाठीचार्ज, इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध

यूपी में जाति पर जंग, मायावती बोलीं- धोखा दे रही है योगी सरकार