गोरखपुर: भीषण गर्मी और ट्रेन की रस्साकशी के बीच मुंबई के सफर में बेहाल हो जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. स्पाइसजेट ने गोरखपुर से मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है. 180 सीटर गोइंग विमान अब सवा दो घंटे में गोरखपुर के लोगों को मुंबई पहुंचा देगा.
गोरखपुर से मुंबई जाने वाले व्यापारियों और आम लोगों को ट्रेन से मुंबई का सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यही वजह है कि वे पहले लखनऊ और दिल्ली जाकर एयर सर्विस लेते थे. लेकिन स्पाइसजेट ने उनकी मुश्किल को आसान कर दिया है. पहले लखनऊ और दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के कारण समय की काफी बर्बादी होती थी. ऐसे में गोरखपुर वासियों के लिए स्पाइसजेट ने 189 सीटर बोइंग विमान सेवा गोरखपुर से मुंबई के लिए शुरू की है.
गोरखपुर: शिक्षक सम्मेलन में गरजे योगी, कहा- कैराना को कश्मीर बना दिया गया था, अब हालात बदल गए हैं
189 सीटों वाला बोइंग विमान रोजाना दोपहर 12:15 बजे मुंबई से उड़ान भरेगा जो दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. दोपहर 3:15 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना होगा. शाम 5:25 बजे विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. शेड्यूल जारी होने के बाद विमान कंपनी ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है वह 4 दिन में ही पहली फ्लाइट की सभी सीटें बुक हो गई. ये विमान सेवा रविवार से शुरू कर दी गई है.
विमान सेवा शुरू होने के तत्काल बाद ही अगले सप्ताह तक की 80 फ़ीसदी सीटें बुक हो चुकी हैं. मुंबई जाने वाले यात्रियों को अभी तक सुविधा का कितना अभाव था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. अप्रैल के पहले सप्ताह तक 80 फ़ीसदी सीटों की बुकिंग से यह साफ जाहिर है.
Lok Sabha Election 2019: सोनिया का गढ़ भेदना बीजेपी के लिए आसान नहीं
स्पाइसजेट की 31 मार्च से मुंबई की उड़ान सेवा के बाद इंडिगो ने भी 30 अप्रैल से कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 4:30 बजे यहां से उड़ान भरेगी. 6:50 पर वह हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं हैदराबाद से 9:55 बजे प्रस्थान कर विमान 12:05 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. कोलकाता के लिए गोरखपुर से इंडिगो की उड़ान 12:35 बजे है. ये विमान 2:10 पर कोलकाता पहुंचेगा. वहीं कोलकाता से 2:40 बजे उड़ान भरकर अभिमान 4:00 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा.
गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए पहले ही एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई कंपनियों ने विमान सेवा शुरू कर रखी है. मुंबई हैदराबाद और कोलकाता के लिए विमान सुविधाएं शुरू होने से महानगरों की यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी और उनका काफी समय भी बचेगा.