गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिवपाल यादव शक्ति प्रदर्शन करेंगे. वे रोड शो के माध्‍यम से प्रसपा प्रत्‍याशी श्‍याम नारायण यादव को जनाधार दिलाएंगे. उनका रोड शो आठ किलोमीटर लंबा होगा. ये रोड शो पूर्वाह्न 11.30 बजे से 2.30 बजे तक तीन घंटे का होगा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का 16 मई को पूर्वाह्न 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां पर गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्‍याशी श्‍याम नारायण यादव के पक्ष में रोड शो करेंगे. एयरपोर्ट से वे जिला अध्यक्ष श्री राम यादव, लोकसभा सदर प्रभारी घनश्याम यादव, जयप्रकाश यादव पूर्व मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौसढ़ पहुंचेंगे. यहां से उनका रोड शो ट्रांसपोर्ट नगर, बेतियाहाता, शास्त्री चौक, असुरन चौक, मोहद्दीपुर होते हुए नंदानगर पर आकर संपन्न होगा. यहां पर वे लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. सपा से अलग होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का गठन किया था. इसके बाद से वे लगातार चर्चा में हैं. ये पहला मौका है जब वे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं. यूपी की राजनीति में पूर्वांचल की सीटों के महत्‍व को देखते हुए यहां अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए शिवपाल यादव यहां पर रोड शो कर रहे हैं. जिससे वे अधिक से अधिक पिछड़ी जाति के लोगों को अपनी पार्टी से जोड़कर जनाधार मजबूत कर सकें. जब वे सपा में रहे हैं, तो भी वे लगातार गोरखपुर समेत पूर्वी यूपी के अन्‍य जिलों का भी दौरा करते रहे हैं. समाजवादी पार्टी के साथ जब तक वे रहे, स्‍थानीय नेताओं के साथ अच्‍छे संपर्क में रहे. मंत्री रहने के दौरान भी वे लगातार पार्टी के स्‍थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते रहे हैं. यही वजह है कि पूर्वांचल में सीएम के शहर में होने वाले उनके पहले रोड शो को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में देखना ये है कि वे प्रसपा प्रत्‍याशी श्‍याम नारायण यादव की नैया दिग्‍गजों के बीच कैसे पार लगा पाते हैं.

यूपी: घोसी प्रत्याशी अतुल राय को माया, अखिलेश ने दी क्लीन चिट, लगा है रेप का आरोप

यूपी: बीजेपी सरकार आने पर देशद्रोह कानून को इतना सख्त कर देंगे कि रूह कांप जायेगी- राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर संसदीय सीट पर संभाली कमान, 19 मई को होना है मतदान

यूपी: सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति वाले लोग बीजेपी में, मोदी देशहित के मामले में अनफिट- मायावती