गोरखपुर: गोरखपुर मंडल में ठेकेदारों के द्वारा पैसों के गबन करने का मामला सामने आया है. कुछ ठेकेदारों ने मंडल में तैनात बिजली विभाग के 1000 से अधिक संविदा कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई के 45 लाख रुपए 13 ठेकेदारों ने मिलकर डकार लिए हैं. 13 फर्मों द्वारा किए गए इस गड़बड़झाले के खिलाफ पावर कारपोरेशन की जांच में मामला उजागर हुआ है. मामला सामने आने के बाद वितरण खंडों के इंजीनियरों ने आरोपी फर्मों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया है. बिजली निगम की चर्चित फर्म मेसर्स ग्लोब इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ शहर के कैंट थाने में दो, महराजगंज में दो और देवरिया, कसया और पडरौना में एक-एक केस दर्ज हुआ है. बिजली निगम ने 2015 में अफसरों को निर्देश दिया था कि संविदा कर्मचारियों का पीएफ खाता खुलवाया जाए. इसमें कर्मचारी के अनुदान की रकम कार्मिकों के वेतन से और नियोक्ता के नुकसान की भरपाई ठेकेदार को करनी थी. ठेकेदारों को कर्मियों को बीमा सुविधा भी देनी थी. लेकिन 13 फर्मों ने संविदाकर्मियों के ईएसआई और ईपीएफ के 45 लाख रुपए डकार लिए हैं. इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि संविदा कर्मचारियों की पीएफ ईएसआई की धनराशि में घालमेल के मामले में गोरखपुर जोन के विभिन्न वितरण खंडों ने 13 संविदा ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे पूर्वांचल में 37 संविदा ठेकेदारों पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. साल 2017 में कारपोरेशन ने सभी संविदा कर्मचारियों को ईएसआई की सुविधा देने को कहा था. अभियंताओं के निर्देश पर ठेकेदारों ने कुछ कर्मचारियों को सुविधा देकर कोरम पूरा कर लिया. शिकायत मिलने पर कारपोरेशन ने 2018 में संविदा पोर्टल बनाए. अभियंताओं को निर्देश दिया कि संविदा ठेकेदार पोर्टल पर संविदा कर्मचारियों के वेतन ईपीएफ और बीमा की सुविधा का विवरण हर महीने अपलोड करें. मार्च 2019 तक जोन के वितरण खंडों से सूचनाएं अपलोड नहीं हुई. इसके बाद कारपोरेशन ने गोपनीय टीम बनाकर जांच कराई. मेसर्स ग्लोब इंडिया पर वितरण खंड ग्रामीण प्रथम, ग्रामीण द्वितीय, देवरिया, फरेंदा महाराजगंज और कसया ने मुकदमा दर्ज कराया है. ग्रामीण प्रथम ने शुक्ला इंटरप्राइजेज, देवरिया ने मेसर्स रामानंद, सुरेश कंस्ट्रक्शन और आरजू कंस्ट्रक्शन, महाराजगंज ने मेसर्स रामा कंस्ट्रक्शन और कसया ने कात्यायनी इंटरप्राइजेज पर केस दर्ज कराया है.
यूपी: नवजात बेटी की मौत से दुखी मां ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी
मथुरा: ताजमहल देखने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत
देखें तस्वीरें- यूपी में कुछ इस तरह मनाया गया टीम इंडिया की जीत का शानदार जश्न, दिखा दिवाली जैसा नजारा
यूपी: संतों ने कहा, शिवसेना प्रमुख अयोध्या को 'अखाड़ा' न बनाएं, मुस्लिम भी खफा