गोंडा: सड़क हादसे में कई कांवड़िये जख्मी, अनियंत्रित बस ने मार दी थी टक्कर
एजेंसी | 11 Sep 2018 12:34 PM (IST)
पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि सभी कावड़िये बहराइच के रहने वाले थे, वो लोग अयोध्या की सरयू नदी से जल लेकर जिले के खरगूपुर में स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोण्डा-फैजाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में अयोध्या स्थित सरयू नदी से जल लेकर पृथ्वीनाथ मन्दिर में अभिषेक करने जा रहे आधा दर्जन कांवड़िये सोमवार की देर रात एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया पांच घायलों को इलाज के बाद रवाना कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक कांवड़िये का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि बहराइच निवासी आधा दर्जन कांवड़िये अयोध्या स्थित सरयू नदी से जल लेकर जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोण्डा-फैज़ाबाद राजमार्ग पर इलाहाबाद से बहराइच जा रही प्रयाग डिपो की अनियंत्रित बस ने बहराइच निवासी अभय राज को टक्कर मार दी. इसी के साथ ही बेकाबू बस की टक्कर से बहराइच जिले के विशेश्वरगंज निवासी हीरालाल, रक्षाराम, बाबूराम और सिया राम आदि भी घायल हो गये. घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल लिया. चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दई गई, जबकि अभय राज की स्थिति गम्भीर होने के कारण उसका उपचार चल रहा है. पुलिस बस चालक रामेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.