नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी के सांसदों ने मेजे थपथपाकर खुशी जताई. अब इसको लेकर बिहार से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.


गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, बहुत ही सुखद अनुभव रहा जब विपक्ष से सोनिया गांधी जी के बगल में बैठकर मुलायम सिंह यादव जी ने देश की जनता से नमो को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.''





खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा, ''''इस सदन ने 1400 से ज्यादा कानून खत्म भी किए हैं, एक जंगल जैसा बन गया था कानून का. ये शुभ शुरुआत हुई है, बहुत काम करना अभी बाकी है और उसके लिए मुलायम जी ने आशीर्वाद दिया ही है.'' बता दें कि मुलायम सिंह यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके बेटे अखिलेश यादव ने 2019 में मोदी को रोकने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन किया है.


यह भी देखें