पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने नाम में अपना गोत्र ‘शांडिल्य’ जोड़ने की सोमवार को घोषणा की. बिहार में नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा 'देश बचाने के लिए सनातन को बचाना होगा और सनातन को बचाने के लिए हमें अपने ऋषि-मुनियों के पथ पर चलना होगा और अपने गोत्र के साथ ख़ुद को जोड़ना होगा.' उन्होंने आगे कहा 'आज से हम अपना नाम ऋषि शांडिल्य जी के नाम से जोड़ते हुए शांडिल्य गिरिराज सिंह करते हैं.'
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह बिहार के नवादा से लोकसभा सांसद हैं. हाल ही में उन्होंने एक अजीबोगरीब बयान दिया था. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 2047 में फिर एक बार भारत का विभाजन हो सकता है. अपने अकाउंट पर ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर ही देश का विभाजन हुआ, वैसी ही परिस्थिति पुनः 2047 तक होगी. 72 साल में जनसंख्या 33 करोड़ से बढ़कर 135.7 करोड़ हो गई है. विभाजनकारी ताकतों का जनसंख्या विस्फोट भयावह है. अभी तो 35A के बहस पर हंगामा हो रहा है. आने वाले वक़्त में तो एक भारत का ज़िक्र करना असंभव होगा.