गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां रोड पर दो गाड़ियों की मामूली टक्कर ने अलग ही रूप ले लिया. रोड रेज के दौरान कार के ड्राइवर ने बोनट पर लटके आदमी के साथ लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कि किस तरह से एक व्यक्ति गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ है. गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही है. लग्जरी गाड़ी के आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही है और वीडियो भी बनाया जा रहा है.
बता दें कि टक्कर होने के बाद एक गाड़ी का ड्राइवर दूसरी गाड़ी चला रहे युवक को नीचे उतरने को कहने लगा इतने में गाड़ी सवार युवक ने अपनी गाड़ी दौड़ानी शुरू कर दी. दूसरी गाड़ी वाला उस गाड़ी के पास ही खड़ा हुआ था और वह गाड़ी के बोनट पर लटक गया. वो युवक से गाड़ी रोकने को कहता रह गया पर युवक ने गाड़ी नहीं रोकी. गाड़ी चलती रही और पीड़ित युवक गाड़ी का बोनट पकड़ कर रोकने की गुहार लगाता रहा.
सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ी को देखकर लोग हैरान रह गए. काफी आगे जाकर किसी तरह से लोगों की मदद से गाड़ी को रुकवाया गया और शख्स को नूचे उतारा जा सका. इस घटना के बाद गाड़ी चला रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है.