गे पार्टियां करने वाले शख्स को पार्टनर ने पहले पिलाई शराब, फिर गाड़ी में जिंदा जलाया
एजेंसी | 11 Oct 2018 08:37 AM (IST)
पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया, जिसे उसके समलैंगिक साथी ने सहयोगियों के साथ मिलकर कथित तौर पर जिंदा जला दिया था.
गाजियाबाद: पुलिस ने बुधवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया, जिसे उसके समलैंगिक साथी ने सहयोगियों के साथ मिलकर यहां साहिबाबाद इलाके में कथित तौर पर जिंदा जला दिया था. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि नवीन कुमार दास की हत्या करने के लिए तैय्यब उर्फ आदि, उसके भाई और एक दोस्त को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, दास "गे पार्टियों" का आयोजन करता था और आदि के साथ रिलेशनशिप में था. दास ने हाल ही में एक फ्लैट बुक कराया था और आदि को अपने साथ रहने के लिए कहा था. कृष्ण ने बताया कि आदि ने जब साथ रहने से मना कर दिया तो, दास ने उनके संबंध को सार्वजनिक करने की धमकी दी. एसएसपी ने बताया कि चार और पांच अक्टूबर के दरम्यानी रात को आदि ने दास को फोन किया. उसने दास को शराब पिलाने की पेशकश की. बाद में आदि ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर दास और उसकी कार को जला दिया. उन्होंने बताया कि तीनों दास के एटीएम कार्ड को ले गए और उसके खाते से सात लाख रुपये निकाल लिये. पुलिस ने बताया कि तीनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.