मथुरा: बीएससी की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि छात्रा के साथ उसी के गांव एक एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिल कर गैंगरेप किया. इन लोगों ने छात्रा को घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाकर कथित तौर पर गैंगरेप किया.
आरोप ये भी है कि युवकों ने वारदात की वीडियो क्लिपिंग बनाकर युवती को ब्लैकमेल किया और कई दिन तक कथित रूप से उसका शारीरिक शोषण करते रहे. आखिरकार युवती ने शुक्रवार की देर शाम थाना गोवर्धन में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.
प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय के अनुसार गोवर्धन के एक गांव की युवती बीएससी प्रथम साल की परीक्षा देकर 23 मार्च को कालेज से घर लौट रही थी. रास्ते में उसी के गांव के एक लड़के ने गांव छोड़ने की कहकर उसे बैठा लिया. कार में उसका दोस्त भी था.
युवती का आरोप है कि उन्होंने गिरिराजजी का प्रसाद बताकर कुछ खिलाया जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद दोनों युवकों ने गैंगरेप किया और वीडियो भी बनाई. इसी क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का कई दिन तक शारीरिक शोषण करते रहे.
आखिरकार, शुक्रवार को उसने पुलिस में रिपोर्ट कराने का फैसला किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी मुआयने के लिए भेज दिया है तथा आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.