आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, अखिलेश ने अपने काफिले की गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
एबीपी न्यूज | 18 Jul 2018 02:22 PM (IST)
दरअसल इस्कॉन मंदिर से जुड़े कुछ लोग गाड़ी से हाइवे पर जा रहे थे. इन लोगों की गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जैसे ही अखिलेश ने ये देखा उन्होंने अपनी फ्लीट को रुकने का आदेश दिया. तमाम लोग दौड़ कर घायलों के पास पहुंचे. अखिलेश ने अपने काफिले की एक गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
लखनऊ: लखनऊ से आगरा जा रहे अखिलेश यादव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक हादसा हो गया. सपा सुप्रीमो ने ये देख कर अपनी गाड़ी रोक दी और घायलों के पास पहुंच गए. अखिलेश और उसने साथियों ने घायलों को प्राथमिक मदद दी और अस्पताल पहुंचाया. उनके इस काम की ट्विटर पर काफी तारीफ हो रही है. दरअसल इस्कॉन मंदिर से जुड़े कुछ लोग गाड़ी से हाइवे पर जा रहे थे. इन लोगों की गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जैसे ही अखिलेश ने ये देखा उन्होंने अपनी फ्लीट को रुकने का आदेश दिया. तमाम लोग दौड़ कर घायलों के पास पहुंचे. अखिलेश ने अपने काफिले की एक गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट भी किया," एक्सप्रेसवे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए ऐक्सिडेंट में हमने ISKON भक्तों की हर सम्भव मदद की. महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए."