लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी और बीएसपी के तीन नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी के यशवन्त सिंह और बुक्कल नवाब के अलावा बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह बीजेपी में शामिल हुए.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के समक्ष तीनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीजेपी के रीति-नीति और सिद्धान्तों में आस्था जताई. बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.


मौर्य ने कहा कि एसपी-बीएसपी में कार्यकर्ता पीडित हैं. ऐसे लोग अब बीजेपी में आकर सुकून महसूस कर रहे हैं. बीजेपी हर उस व्यक्ति का स्वागत करेगी जो अच्छा काम करता है.


यशवन्त सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से परिषद से इस्तीफा दिया है और बिना शर्त बीजेपी से जुडे़ हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सिद्धान्तों-आदर्शो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आए हैं.


बुक्कल नवाब ने कहा एसपी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अन्याय होता है. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है और इसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है.


इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सरकार में मंत्री महेन्द्र सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री मोहसिन रजा, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला और मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.