दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है. कई जगह सड़कों पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं. वहीं यहां के लोगों के बीच बाढ़ को लेकर इतना खौफ है कि ये पूरी रात सो नहीं रहे हैं. जिले में बाढ़ की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है. लोग भयभीत होकर अपने स्तर से सुरक्षा के उपाय में जुटे हैं. कई इलाको में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

नाव के सहारे लोग कर रहे आवागमन इधर, जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. ऐसे में लोग नाव के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से उनके घर में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. वे जैसे-तैसे पानी में जिंदगी बिता रहे हैं. घरों में रखा सारा सामान बाढ़ के पानी में बर्बाद हो गया है.

सांप और बिच्छू का भी डर

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर एकमी चौक के पास चांडी गांव में हजारों घरों में पिछले सप्ताह भर से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. इन लोगों की सबसे बड़ी मुसीबत भोजन को लेकर है. जिले के चांडी गांव के लोग दस दिनों से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. उन्हें सांप और बिच्छू का भी डर सता रहा है.