शामली: नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
एजेंसी, एबीपी न्यूज़ | 22 Aug 2018 09:17 PM (IST)
शामली जिले में एक गांव में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग बीमार हो गए. तीन लोगों की आंखों की रौशनी भी जहरीली शराब से जा चुकी है.
मुजफ्फरनगर: शामली जिले में एक गांव में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग बीमार हो गए. तीन लोगों की आंखों की रौशनी भी जहरीली शराब से जा चुकी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थन पर जाकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बिदोली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है. बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने के आरोप में दो गिरफ्तार यूपी में बनाएंगे कंबोडिया के अंकोरवाट जैसा भव्य विष्णु मंदिर: अखिलेश यादव शामली के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पहले तीन लोगों की मौत हुई थी और बाद में अन्य दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया. वहीं सात लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय जोगा सिंह ने कथित तौर पर नकली शराब की आपूर्ति की थी और उसने खुद भी शराब पी ली थी. सिंह तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतकों की पहचान इंद्रपाल, धर्मपाल,राज कुमार और संजय के तौर पर की गई है. नाबालिग से बलात्कार के दोषी सुरक्षा गार्ड को 15 साल कैद, 50 हजार जुर्माना 24 को मथुरा पहुंचेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, लेकिन नहीं होगा विसर्जन तस्कर के मुंह से उठवाए गए मांस के टुकड़े, चार पुलिसवालों को किया निलंबित 18 साल के लड़के ने किया अपनी 5 साल की चचेरी बहन के साथ बलात्कार