फिरोजाबाद: यूपी पुलिस लगातार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद जेल का रास्ता दिखा रही है लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. फिरोजाबाद में एक उद्योगपति को बदमाशों ने घायल कर दिया है. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया था.
पवन जैन नाम के उद्योगपति जब घर जा रहे थे तो उन्हें तीन बदमाशों ने घेर लिया और उन पर फायर किया. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे की बट से भी उन्हें पीटा. हालांकि व्यापारी के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी जिसको दिखा कर उन्होंने बदमाशों को डरा दिया.
व्यापारी के हाथ में बंदूक देख कर अपराधी भागने लगे. घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार की एक महिला ने बताया कि उन लोगों की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और शायद लूट के इरादे से ही इस हमले को किया गया था.
फिरोजाबाद के विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे और व्यापारी पवन जैन का हाल लिया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश किया जा रहा है.
मेरठ में एनकाउंटर: दो अपराधियों के पैर में लगी गोली, तीन हुए फरार
15 अगस्त से पहले यूपी में हाई अलर्ट, भीड़भाड़ वाली जगहों पर बढ़ी चेकिंग
यूपी में अपराधी बेखौफ, एसपी सिटी ऑफिस के पास बीच सड़क पर फायरिंग