वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोगों ने जब चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत और पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम किया तो उनपर एफआईआर दर्ज कर दिया गया. इस गांव के 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 19 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. हरिवंशपुर वही गांव है जिसे लगातार हो रही बच्चों की मौत की वजह से लोगों ने खाली कर दिया था.
ऐसे लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिनके बच्चों की चमकी बुखार की वजह से मौत हो चुकी है. इनमें ऐसे बुजुर्ग भी शामिल हैं जो दिव्यांग हैं. घर के ऐसे मर्द जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया वो डर कर भाग गए हैं. ऐसे में घऱ की महिलाओं के पास खाना बनाने के लिए कुछ भी नहीं है. चूल्हा खाली है और बर्तन बिखरे हुए हैं.
जिनपर एफआईआर दर्ज किया गया उनके परिजनों ने कहा, ''हमारे बच्चे मर गए. हमने सड़क का घेराव किया लेकिन प्रशासन ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया. जिन मर्दों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है वे गांव छोड़कर भाग गए. वे ही सिर्फ कमाने वाले थे.''