फतेहपुर: बॉलीवुड एक्टर नसीरूदीन शाह के बयान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण के वह भी पक्षधर हैं, लेकिन देश व समाज को तोड़कर मन्दिर का निर्माण उन्हें कतई गंवारा नहीं है.

उत्तम ने कहा कि नसीरूदीन शाह इस देश के अच्छे कलाकारों में जाने जाते हैं. नसीरूद्दीन जैसे तमाम लोग हैं जो इस देश में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीजेपी धर्म व जाति का झगड़ा लगाकर लोगों की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम कर रही है. जो भी लोग यह बोल रहे वह सही बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे वायदों से जनता आजिज आ चुकी है उसी का परिणाम है कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया. उन्होंने कहा कि इनमें प्रमुख राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ है जहां पर बीजेपी की सरकारें थीं.

एक सवाल पर उत्तम ने कहा कि साधु और भगवान की कोई जाति नहीं होती, लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां पर लोग हनुमान जी की जाति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस तरह की बातें कर जनता का ध्यान दूसरी ज्वलंत समस्याओं से हटाना चाहते हैं, जिससे महंगाई पर चर्चा न हो, बेरोजगारी पर चर्चा न हो, भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो, किसानों के फसल का मूल्य न देना पड़े. इसीलिए यह लोग इस तरह की चर्चाएं समय-समय पर पैदा कर रहे हैं.