भोपाल: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के तहसील कार्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान (लक्ष्मी यादव) ने अपनी भैंस तहसीलदार की गाड़ी से बांध दी. दरअसल, पूरा मामला रिश्वत से जुड़ा हुआ था.
खरगापुर तहसीलदार सुनील वर्मा इस किसान से जमीन के परिवर्तन के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसमें से तहसीलदार 50 हज़ार रुपये किसान से पहले ही ले चुके थे.
इसके बाद जब किसान से और 50 हजार रुपये की मांग की गई तो किसान ने मजबूरी कहें या गुस्से में आकर आज तहसील कार्यालय पहुंच कर अपनी भैंस ही तहसीलदार की गाड़ी से बाँध दी और बतौर रिश्वत अपनी भैंस तहसीलदार को सौंप दी.
इस घटना के बाद तहसील कार्यालय में लोगों का जमावड़ा लग गया. मामले पर वहां की एसडीएम वंदना राजपूत ने कहा कि किसान को आरोपी अधिकारी पर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि विभाग मामले की जांच करेगा.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी को गले लगाने पर बोले राहुल- उनके लिए मेरे मन में कोई दुश्मनी नहीं जम्मू कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती से डरा पाकिस्तान- हालात पर नजर रखने के लिए बनाया क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बिहार: शेल्टर होम से लापता 7 लड़कियों में से 6 को पुलिस ने ढूंढ निकाला देखें वीडियो-