बरेली: बरेली के फरीदपुर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी बस राजस्थान के अजमेर में एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फरीदपुर तहसील के मोहल्ले फर्रखपुर के करीब 80 लोग पूरे परिवार के साथ रोजी रोटी की तलाश में एक डीलक्स बस में गुजरात गए थे. ये सभी गुजरात में ईट भट्टे पर काम करते हैं. 21 सितंबर को फरीदपुर से ये बस गुजरात के लिए रवाना हुई, बस जैसे ही राजस्थान के अजमेर पहुंची तभी वहां बस ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से बस ट्रक से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए. वहीं हादसे में घायलों में करीब आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को अजमेर के ही अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. बस में सवार मंजूर अली का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब पीये हुए था और ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिस वजह से ये हादसा हुआ.
वही सभी शवों का अजमेर में ही पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में एसडीएम विशु राजा का कहना है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत की सुचना मिलने पर वो मृतकों के घर जाकर उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.
मृतकों के नाम
1- मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह 2- नियाज अली, ईंट भट्टा ठेकेदार 3- इमरान 4- इदरिस 5- शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली 6- आरिफ 7- अलीना 8- तीन साल की एक रुबीना बच्ची
यूपी: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, अयोध्या में 6 दिसम्बर से होगा मंदिर निर्माण
यूपी: तो क्या 6 लाख रुपये के इनामी डकैत बबली कोल को उसी के साथी सोहन कोल ने ठिकाने लगाया?
हमीरपुर में बारिश और बिजली का कहर, चार लोगों की दर्दनाक मौत