गोंडा: गोंडा के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से जुड़े एक महाविद्यालय में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रविन्द्र सिंह स्मारक महाविद्यालय ने बीएड कर रहे छात्र अमित द्विवेदी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फोटो लगा हुआ एडिमट कार्ड जारी किया है. फोटो के अलावा एडमिट कार्ड पर सबकुछ सही है. महानायक की फोटो वाले एडिमट कार्ड की वजह से पहले तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था बाद में सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी गई. अब परीक्षार्थी सहित उसके परिवार के लोग परेशान हैं कि कही मार्कशीट पर भी अमिताभ बच्चन की ही फोटो न आ जाये. अमिताभ बच्चन की फोटो एडिमट कार्ड पर आ जाने के कारण छात्र को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहले तो उसे परीक्षा केन्द्र पर घुसने ही नहीं दिया किसी तरह जब वो अंदर पहुंचा तो परीक्षा नहीं देने दी जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद प्रधानाचार्य के हस्तक्षेप पर सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी गई. इस मामले पर रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय के प्रबंधक जी. मिश्रा ने कहा है कि ऐसे हो सकता है कि छात्र ने यह फॉर्म जब अपलोड किया तो कोई गड़बड़ी हो गई हो. छात्र ने साइबर कैफे से अपना फॉर्म भरवाया हो और उस दौरान उसकी फोटो गलत अपडेट हो गई हो. उन्‍होंने कहा कि छात्र फिलहाल अपनी परीक्षा दे रहा है और हमने एग्‍जाम सेंटर के प्रिंसिपल को इसकी सूचना दे दी है. जी. मिश्रा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि मार्कशीट में ऐसी कोई भी गड़बड़ी न हो.