संभल: पश्चिमी यूपी के संभल से डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी और सास का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गला दबाकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि रसूलपुर केली गांव में सुबह पूनम (22) और उसकी मां शांति देवी (50) के शव पाए गए.
पांडेय के मुताबिक परिजनों ने पूनम के पति अनिल कुमार पर दोनों की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया. दरअसल कुछ दिनों से आरोपी की पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर विवाद के पीछे की जड़ क्या है.
फिलहाल परिजनों ने बताया है कि अनिल का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.