लखनऊ: लखनऊ के कोतवाली बाजारखाला इलाके में संदिग्ध हालत में दिव्यांग युवती का पेड़ में लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों के मुताबिक मामला आत्महत्या का है लेकिन ऐसा उसने क्यों किया इसका जवाब किसी के पास नहीं था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी .

अविवाहित युवती की मौत के मामले में परिजन राग अलाप रहे है कि उसने खुद ही अमरुद के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि तकरीबन 2 साल पहले एक दुर्घटना में युवती के दोनों हाथ कट गए थे और कृतिम हाथ लगवाने के लिए उसका इलाज भी चल रहा था.

युवती की मौत का मामला लखनऊ में कोतवाली बाजारखाला के धोबीघाट का है. यहां रहने वाली लगभग 30 वर्षीय नताशा नाम की युवती की अमरुद के पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवती की सम्पत्ति हड़पने के लिए उसका अपनों से ही विवाद होता रहता था यही वजह भी है कि युवती की मौत किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है.

जांच में पता चला कि एक कृतिम हाथ लग भी चुका था और दूसरा लगने की तैयारी हो रही थी. ऐसे में बिना हाथ वाली युवती खुद कैसे खुद पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा लेगी. ये बात ही अपने आप में ही तमाम सवाल पैदा कर रही है और युवती के अपनों को ही कटघरे में खड़ा कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

 यह युवती परिवहन विभाग में संविदा पर नौकरी करती थी. पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये है कि महिला के एक दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे तो क्या उसने अपने आर्टिफिशियल हाथ से सुसाइड किया है.