प्रयागराज: पाकिस्तान द्वारा किये गए हवाई हमले के बाद के हालातों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देशवासियों को सेना के जांबाज़ों पर भरोसा रखना चाहिए. हमारी सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में पूरी तरह सक्षम है.
केशव मौर्य का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश अब सुरक्षित हाथों में है. मोदी चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करने में लगे हैं और जल्द ही देश को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्ति दिला देंगे.
कुंभ मेले में भी अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई, वाहनों की इंट्री पर पाबंदी लगी
अपने गृहनगर प्रयागराज में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत स्थल पर हुए उनके बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद का खात्मा करने में जुट गई है.
सेना की जीत के लिए यज्ञ और हवन
पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात के बीच भारतीय सेना की हौसला अफजाई और उनकी जीत की कामना के लिए प्रयागराज के कुंभ मेले में जगह-जगह यज्ञ और हवन के आयोजन हो रहे हैं. कहीं सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए पूजा अर्चना की जा रही है तो कहीं सुंदर काण्ड का पाठ और यज्ञ किए जा रहे हैं.
भदोही विस्फोट मामले में बीजेपी विधायक का दावा- 12 हैंडग्रेनेड हुए थे बरामद
धार्मिक आयोजनों के जरिये आतंकवाद के खिलाफ शुरू हुए अभियान में भारतीय सैनिकों की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है. धार्मिक आयोजन करने वाले संतों का कहना है कि पूजा -अर्चना और यज्ञ से सैनिकों की रक्षा तो होगी ही साथ ही इनका मनोबल भी बढ़ेगा. एयर स्ट्राइक के बाद से धार्मिक मेले कुंभ में राष्ट्रप्रेम के नारे लगातार गूंज रहे हैं.